सीतामढ़ी: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, जिले में इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सीतामढ़ी में निजी क्लीनिक के डॉक्टरों ने अपनी सेवा बंद कर दी है. साथ ही जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा भी बंद कर दी गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण और गंभीर बीमारियों को छोड़कर सरकारी अस्पतालों में दूसरा कोई इलाज नहीं हो रहा है. इससे मजदूर और गरीब लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सीतामढ़ी सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक शंभू शरण सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने निर्णय लिया है कि तत्काल ओपीडी सेवा बंद रहेगी. इस वजह से जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है.