सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई. शादी समारोह में जयमाला के दौरान फायरिंग हुई जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल (Sheohar Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां से, डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया है. शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में शादी समारोह की घटना बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-VIDEO : 'ई बिहार है भइया... चुनाव जीते हैं... धुआं-धुआं कर देंगे'
मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के रहनेवाले रामाज्ञा के 48 वर्षीय पुत्र शिवजी राय को सुंदरपुर गांव में शादी समारोह में जयमाल में हर्ष फायरिंग में गोली लग गई. गंभीर रूप से जख्मी शख्स को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. नंदी पाथ हॉस्पिटल में शिवजी का इलाज चल रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही, सदर डीएसपी शिवहर संजय कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट हुए हैं. घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग में गोली लगी है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.
गौरतलब है कि बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं (Harsh Firing In Bihar) भी आम होती जा रही है. चाहे वो शादी समारोह हो, बारात हो, बर्थडे सेलिब्रेशन हो या किसी अन्य शुभ अवसर, लोग हथियार लहराने से लेकर फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं. सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले ही एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले से आया, जहां बर्थडे सेलिब्रेशन पर एक युवक ने ताबड़तोड़ पिस्टल से हवाई फायरिंग की. जिसका वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.