बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: ओवरलोड बालू के ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

ओवरलोड बालू के ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना रीगा थाना क्षेत्र के रीगा मील चौक की है.

sitamadhi
अवैध बालू खनन

By

Published : Apr 13, 2021, 2:49 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में लगातार अवैध बालू खनन हो रहा है. बागमती नदी से लगातार हो रहे अवैध बालू खनन को जिला प्रशासन आंख मूंद कर देख रहा है. ओवरलोड बालू के ट्रक और ट्रैक्टर से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. बीती रात रीगा थाना क्षेत्र के रीगा मील चौक पर ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें...बिहार में फल-फूल रहा बालू का काला खेल, सरकार नहीं लगा पा रही रोक

मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रक को किया जब्त
सोमवार की देर रात ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक सीतामढ़ी से बैरगनिया जा रही थी. इसी दौरान रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी नंद किशोर राय का 20 वर्षीय पुत्र शशि कुमार सीतामढ़ी से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से शशि की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ें...औरंगाबाद और बेतिया में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, 2 पोकलेन और 2 ट्रैक्टर जब्त

ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों पर बढ़ी निगरानी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ओवरलोड ट्रकों और ट्रैक्टरों की कड़ी निगरानी की जा रही है. उन्हें जब्त कर चालान भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details