सीतामढ़ीः बिहार में शिवहर के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव में अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. परिजनों के अनुसार वे अक्सर अपनी रायफल को साफ करते थे. सोमवार सुबह रायफल साफ करने के दौरान मिस फायर हो गया. जिससे गोली उनके निचले जबड़े में लगी. घायल को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया. हालांकि इस घटना को लेकर आत्महत्या का प्रयास करने की भी चर्चाएं हैं.
यह भी पढ़ें- सुपौल में 'शोले': फिल्मी स्टाइल में टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- प्रेमिका से कराओ शादी, वरना SUICIDE
घटना सोमवार के अहले सुबह की बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राणा रणजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपनी रायफल साफ कर रहे थे कि तभी गोली चल गई. स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोली से घायल पप्पू हार्डवेयर व्यवसायी हैं. वे पूर्व में वार्ड सदस्य भी रह चुके हैं. गांववालों के अनुसार उनके ऊपर बैंक का कर्ज था. जिसे वे चुकाने में असमर्थ साबित हो रहे थे. इसी को लेकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया है. लेकिन परिजनों ने इस बात को नकार दिया है.
घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को जबड़े में गोली लगी है. बता दें कि गांव में गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है.