बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढी: करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत - करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

रीगा द्वितीय पंचायत में बिजली की तार के चपेट में आने से 55 वर्षीय चंदेश्वर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Aug 31, 2020, 5:12 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में सोमवार को रीगा थाना क्षेत्र के रीगा द्वितीय पंचायत में 55 वर्षीय एक व्यक्ति बिजली की तार के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

करंट लगने से हुई मौत
विद्युत प्रवाह वाली तार के चपेट में आने से रीगा के 55 वर्षीय चंदेश्वर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है. लेकिन अब भी बिजली विभाग के अधिकारियों का आंख नहीं खुला है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रीगा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.

बिजली विभाग गलतियों पर डालता रहा है पर्दा
बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता है. लेकिन बिजली विभाग अपने लापरवाही पर गलती मनने के वजाए गलती पर पर्दा डालता रहा है. यहीं कारण है कि विद्युत प्रवाह वाली तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति का मौत हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details