बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 50 - coronavirus news

सीतामढ़ी में एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. फिलहाल यहां कुल मरीजों की संख्या 50 हो गई है. वहीं, बिहार में आंकड़ा 3275 तक पहुंच चुका है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 29, 2020, 10:56 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को सीतामढ़ी में एख और कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. फिलहाल जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है.

ड्यूटी पर तैनात पुलिस-प्रशासन

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 1और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह मरीज पूर्व में परिहार में मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क सूची से संबंधित है. जिन्हें परिहार के क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखा गया था. उन्होंने कहा कि अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है. डीएम अभिलाषा ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगतार हजारों श्रमिक सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं. जिनकी स्क्रीनिंग के सभी को उनके गृह जिला में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

सीतामढ़ी में कोरोना का आंकड़ा

'सामाजिक दूरी बनाकर करें काम'
डीएम ने बताया कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन वर्तमान में बढ़ते मामले को लेकर सतर्क रहने की जरूरत जरूर है. उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए ही काम करना है. ताकि इस बीमारी की चेन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details