बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत, मुआवजे की मांग पर परिजनों का हंगामा - सड़क हादसा

मनहा पुल के पास ट्रक के कुचलने से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया. हालांकि पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

अधेड़ की मौत
अधेड़ की मौत

By

Published : May 21, 2021, 5:43 PM IST

सीतामढ़ी: बेलसंड रून्नीसैदपुर पथ पर मनहा पुल के निकट ट्रक की ठोकर से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना में मृतक की पहचान बेलसंड थाना के मांची गांव निवासी सुमन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के रूप में की गई है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें:सारण: भाई के साथ बाइक से ससुराल जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अधेड़ की मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना सिंह घर से आवश्यक काम से गए हुए थे. वह साइकिल से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मनहा पुल के निकट पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर रून्नीसैदपुर की तरफ भाग निकला. ट्रक की पहचान शिल्पी इण्डियन गैस पशुरामपुर के रूप में की गई है.

घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रंधीर कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही परिजनों से घटना की जानकारी ली. बता दें कि मृतक के परिजन चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर काफी आक्रोशित थे. बीडीओ और सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, दो लोग घायल

मृतक के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
घटना के संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार और थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मनहा पुल के निकट एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई है. जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर यातायात प्रभावित कर दिया था. लेकिन समझा-बुझाकर आवागमन बहाल करवा दिया गया है. मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी तरह की सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी. जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details