बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, दूसरा घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - सड़क दुर्घटना

सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के रीगा-कुशमारी पथ पर शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने दो युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

road accident in sitamarhi
road accident in sitamarhi

By

Published : Mar 5, 2021, 5:00 PM IST

सीतामढ़ी: रीगा थाना क्षेत्र के रीगा-कुशमारी पथ पर शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने दो युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां 17 वर्षीय एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पढ़े:हाजीपुर: कार्यक्रम में मंत्री की गाड़ी में पहुंचे सहनी के भाई, सदन में उठी बर्खास्तगी की मांग

सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड नंबर-12 निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है. जबकि, घायल युवक गांव के ही नीरज कुमार है. बताया जा रहा है कि मृत मनीष अपने साथी नीरज के साथ कोचिंग सेंटर के विज्ञापन संबंधित पोस्टर चिपकाने शुक्रवार सुबह कुशमारी की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें मनीष और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाते वक्त मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है.

ग्रामीणों ने की सड़क पर आगजनी

ग्रामीणों ने की सड़क जाम
वहीं, मृतक मनीष का शव घर पहुंचते ही घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मिल चौक को पूरी तरह जाम कर दिया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की वही प्रशासन से मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. तकरीबन 2 घंटे तक ग्रामीणों ने जमा लगा कर रखा. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कामेश नंदन सिंह और अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के आश्वासन के बाद जैसे-तैसे जाम समाप्त करवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल मृतक के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू प्रियदर्शनी ने 20 हजार का चेक उपलब्ध करवा दिया है.

ग्रामीणों ने की सड़क जाम

पढ़े:रिश्ते का कत्ल: जमीन के लिए चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत

पुलिस ने किया ट्रैक्टर जब्त
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को कुशमारी चौक के समीप से जब्त कर लिया गया है. वहीं, पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद इस मामले में कागजी प्रक्रिया की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details