सीतामढ़ी: रीगा थाना क्षेत्र के रीगा-कुशमारी पथ पर शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने दो युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां 17 वर्षीय एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पढ़े:हाजीपुर: कार्यक्रम में मंत्री की गाड़ी में पहुंचे सहनी के भाई, सदन में उठी बर्खास्तगी की मांग
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड नंबर-12 निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है. जबकि, घायल युवक गांव के ही नीरज कुमार है. बताया जा रहा है कि मृत मनीष अपने साथी नीरज के साथ कोचिंग सेंटर के विज्ञापन संबंधित पोस्टर चिपकाने शुक्रवार सुबह कुशमारी की ओर जा रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें मनीष और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाते वक्त मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है.