सीतामढ़ी: शनिवार को डुमरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर डुमरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब कारोबारियों के साथ 165 कार्टून शराब जब्त किया है. डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया से दो शराब कारोबारियों के साथ 165 कार्टून शराब जब्त किया गया है.
केथरिया गांव में छापेमारी
डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश आजाद को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के केथरिया में शनिवार की सुबह भारी मात्रा में शराब की खेप उतारी जा रही है. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दारोगा रामजी राय ने पुलिस बल के साथ केथरिया गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पिकअप से शराब उतार रहे कारोबारियों को 165 कार्टून शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
देसी कट्टा बरामद
शराब कारोबारी के पास से नीला पिस्टल और देसी कट्टा के साथ आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया. शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद जब थाना अध्यक्ष नवलेश आजाद ने उनकी तलाशी ली, तो इस दौरान दोनों शराब कारोबारी के पास से हथियार बरामद किया गया. चंदन कुमार के पास से पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस वहीं दुर्गेश के पास से देसी कट्टा के साथ तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई
डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कस रहे हैं. पिछले दिनों ही थाना अध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के लगमा में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया था. शराब कारोबारियों पर जल्द ही चार्जसीट दाखिल किया जाएगा. लवलेश कुमार आजाद ने कहा कि शराब माफियाओं को सजा दिलाने के लिए पुलिस तत्पर है. डुमरा थाना शराब बरामदगी मामले को लेकर जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी. साथ ही शराब कारोबारियों को जल्द ही सजा दिलवाई जाएगी.