सीतामढ़ी:कार्तिक पूर्णिमा के दौरान बैरगनिया थाना क्षेत्र के ढेंग घाट पर बागमती नदी में स्नान करने गए चार युवक नदी की तेज धारा में लापता हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान बेंगाही गांव निवासी प्रकाश मिश्रा के रूप में की गई है. वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जिसकी पहचान 25 वर्षीय सुधांशु कुमार आजम दान गांव के निवासी के रूप में हुई है. लापता दो युवकों में राहुल कुमार और दीपक कुमार हैं. जिसकी खोज सुबह से जारी है.
लापता युवकों की खोज में जुटी एसडीआरएफ
स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ की टीम भी राहुल और दीपक की खोज में जुटी हुई है. लेकिन अब तक इन दोनों लापता युवकों का पता नहीं चल पाया है. दीपक और राहुल भी आजम दान गांव के ही निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही बैरगनिया थाना पुलिस सदर एसडीओ कुमार गौरव, सदर डीएसपी कुमार बीर धीरेंद्र घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. प्रत्येक वर्ष इस नदी तट के किनारे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन होता है. लेकिन इस बार आई बाढ़ की विभीषिका के कारण जलस्तर काफी ज्यादा है. इसलिए चारों युवक नदी की तेज धारा में बह गए और यह हादसा हो गया.