सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में नौ दिनों में पुलिस ने सुधा (बदला हुआ नाम) की हत्या में शामिल प्रेमी अविनाश को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Sitamarhi ) कर लिया. पैसे की लेनदेन को लेकर सुधा की हत्या की गई थी. बीते 7 फरवरी को रीगा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ दिनों बाद हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने गुरुवार की देर शाम इस बाबत जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंःSitamarhi Crime News: सीतामढ़ी में सदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवादः एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि नाहर चौक की रहने वाली सुधा के पति की मृत्यु के बाद उसका अविनाश से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान सुधा ने बैंक से लिए गए होम लोन को चुकता करने को लेकर 10 से 15 लाख रुपए का लेनदेन अविनाश के साथ किया था. वह अविनाश से शादी भी कर ले इसी को लेकर सुधा का अविनाश से विवाद चल रहा था. विनाश कुमार रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी विपिन कुमार का पुत्र है.
हत्या कर पेड़ से लटका दिया था शवः इसके बाद अविनाश ने अपराधियों के साथ मिलकर सुधा की हत्या करने की साजिश रची. एसडीपीओ सदर ने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर अविनाश की घड़ी की बरामदगी के सहारे अनुसंधान कर अविनाश से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो अविनाश ने हत्या में अपनी शामिल होने की बाद स्वीकार ली. सडीपीओ ने बताया कि शहर स्थित खाटू श्याम के मंदिर में पूजा करने के बहाने अविनाश सुधा को मंदिर ले गया था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधी प्रिंस यादव और रवि कुमार ने जबरन सुधा को स्कॉर्पियो में बिठा लिया और हत्या कर उसकी लाश को रीगा स्थित एक पेड़ से लटका दिया.
"अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज टेक्निकल सर्विलांस और घटनास्थल से अविनाश की घड़ी बरामद होने के बाद अविनाश से कड़ाई से पूछताछ की गई, इसके बाद अविनाश ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और दो अन्य अपराधियों का नाम भी बताया है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- सुबोध कुमार, एसडीपीओ, सदर