सीतामढ़ीःबिहार केसीतामढ़ी में पेड़ काटने को लेकर विवाद में मंगलवार को अपराधियों ने एक बुजुर्ग को गोली मार (Old man shot in dispute over tree cutting) दी. गोली लगने से घायल व्यक्ति को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए. गोलीबारी की यह घटना जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के नंनकार सीमर्दह गांव की बतायी जा रही है. पेड़ काटने को लेकर जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, उसकी पहचान 55 वर्षीय विनोद सिहं के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंःताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला सीतामढ़ी, शहर के कृष्णा स्वीट्स में घुसकर की फायरिंग
पेड़ काटने से मना किया तो मारी गोलीःजानकारी के अनुसार पहले घायल विनोद सिंह को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. सुप्पी थाना क्षेत्र के नंनकार सिमर्दह गांव में मंगलवार की सड़क किनारे पेड़ काटने को लेकर विवाद में विनोद सिंह को गोली मार दी गई. विनोद सरेह से घर लौट रहा था. इसी दौरान विनोद ने अनीश को पेड़ काटने से मना किया. इसके बाद अनीश ने विनोद सिंह को दो गोली मार दी.