बिहार

bihar

सीतमढ़ी: पदाधिकारियों ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

By

Published : Aug 18, 2020, 8:43 PM IST

वही सीतामढ़ी डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टोल फ्री नंबर 1800-345-6631, जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र के नंबर 06226-255106 या जिला प्रशसन के नंबर 06226-250316 पर संपर्क करें.

sitamarhi
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.

सीतामढ़ी:डीएम के निर्देश पर मंगलवार को वरीय पदाधिकारियो की देखरेख में मेडिकल टीम ने संघन स्क्रीनिंग जांच अभियान चलाया गया. इसके साथ ही संपर्क सूची और कोरोना वाले लक्षण की जांच भी की गई.

पदाधिकारियों ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

कोरोना जांच में तेजी लाएं
बता दें कि सीतामढ़ी डीएम ने कुछ दिन पहले कोरोना को लेकर बैठक की थी. जिसमें वरीय पदाधिकारियों को नियमित रुप से कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत संदिग्ध मरीजों, सम्पर्क सूची और पूल टेस्टिंग के द्वारा हरहाल में जांच में तेजी लाया जाए. ताकि पॉजिटिव पाए जाने पर समय रहते आइसोलेशन और इलाज शुरू किया जा सके. साथ ही कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. वही जिलाधिकारी ने पदाधिकारियो को निर्देश किया है कि पूरी सख्ती से लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करवाएं.

निरीक्षण करते अधिकारी

हेल्पलाइन पर संपर्क करें
वहीं, सीतामढ़ी डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. इस समय पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सजग रहे, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे. किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टोल फ्री नंबर 1800-345-6631, जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र के नंबर 06226-255106 या जिला प्रशसन के नंबर 06226-250316 पर संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details