सीतामढ़ी:जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार को परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक व्यवस्था और तीसरी आंख की निगहबानी में इंटर की परीक्षा शुरू हुई. डुमरा और सीतामढ़ी जिला मुख्यालय स्थित सभी 30 परीक्षा केंद्रों पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, एसपी अनिल कुमार और सदर एसडीओ कुमार गौरव ने जाकर जायजा लिया. आज इंटर परीक्षा का तीसरा दिन है.
केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू
जिला प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां की गई है. जिले के सभी 35 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर पुरुष और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. वहीं, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू किया गया है.