बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Love Story: बड़ी दिलचस्प है ये 'भागमभाग' वाली शादी.. हंसते-हंसते पेट फट जाएगा.. उड़ीसा-बिहार-तमिलनाडु-चंडीगढ़ तक जुड़े हैं तार

प्रेमी और प्रेमिका लिव इन में रहते थे. जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो लड़का यहां से वहां भागता रहा. प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़कर चार बार भाग चुका था. ऐसे में लड़की ने पुलिस से गुहार लगाई और पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से भगोड़े प्रेमी को पकड़ा. इन दोनों की प्रेम कहानी और शादी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. मामला बिहार के सीतामढ़ी का है..

Odisha girl married her boyfriend in Sitamarhi
Odisha girl married her boyfriend in Sitamarhi

By

Published : Mar 10, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 6:28 PM IST

सीतामढ़ी की अनोखी प्रेम कहानी

सीतामढ़ी: प्यार में साथ जीने मरने की कसमें खाई लेकिन जब निभाने की बारी आई तो प्रेमी नौ दो ग्यारह हो गया. दरअसल बिहार के सीतामढ़ी के लड़के को तमिलनाडु में एक लड़की से प्यार हो गया. दोनों साथ में रहने लगे लेकिन बाद में लड़का भाग गया. लड़की उसे ढूंढते हुए बिहार के सीतामढ़ी तक पहुंच गई.

पढ़ें- 'प्रेमी ने खेत में प्रेमिका को मिलने बुलाया, संबंध के लिए राजी नहीं हुई तो मार डाला'

तमिलनाडु में साथ रहते थे प्रेमी युगल:बताया जाता है कि उड़ीसा राज्य के जासपुर जिला अन्तर्गत जाका थाना क्षेत्र के चदीखन गांव निवासी सुरेंद्र सेठी की पुत्री सुनीता कुमारी मार्च 2022 में तमिलनाडु के तिरुपुर में सिलाई-कटाई के लिए चली गई. जहां उसकी मुलाकात थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईं पंचायत स्थित पकड़िया गांव निवासी राम ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र चंदन ठाकुर से हुई. दोनों प्रेम प्रसंग में साथ रहने लगे. जब लड़की ने शादी करने को कहा तो लड़का भाग गया. जिसके बाद सुनीता उसे तलाशने लगी. पुलिस ने भी सुनीता की मदद की और दोनों की मंदिर में शादी करवा दी.

उड़ीसा से प्रेमिका पहुंची सीतामढ़ी:सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में शहनाई बजी और प्रेमी जोड़ा वैवाहिक बंधन में बंध गए. इस प्रेमी जोड़े की शादी के गवाह ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी बने. प्रेम प्रसंग के इस मामले में सोनबरसा पुलिस ने स्वजनों की रजामंदी से प्रेमी युगल की शादी करा दी. पांच महीने पहले चंदन लड़की को तमिलनाडु में छोड़कर अपने घर सीतामढ़ी चला आया था.

प्रेमिका को छोड़कर चौथी बार भागा प्रेमी: लड़की जैसे तैसे अपने प्रेमी के गांव पहुंची. चंदन ने जैसे ही सुनीता को देखा वह फिर से भाग गया. लड़की को छोड़कर चंदन अपने भाई के पास लुधियाना जा पहुंचा. लेकिन लड़की वहां भी पहुंच गई. वहां से दोनों साथ घर लौटने लगे लेकिन इसी क्रम में चन्दन बनारस में ट्रेन से कूद कर भागना चाह रहा था. इस दौरान उसे चोट लग गई. सुनीता ने अगले स्टेशन पर उतरकर एक बार फिर से चंदन को ढूंढ लिया और अपने साथ घर ले आई. लेकिन भगोड़े चन्दन ने घर में ताला लगा दिया और फिर फरार हो गया. अंत में सुनीता ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना को दी. थाना अध्यक्ष ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चंदन को ढूंढ निकाला और थाना ले आई.

थाने के मंदिर में हुई शादी: स्थानीय सरपंच पति राम कैलाश यादव, चन्दन के पिता, पंचायत समिति पति देवेन्द्र ठाकुर, पूर्व उप प्रमुख जयकिशोर साह उर्फ ललित, मुखिया देवेंद्र राम, उपेन्द्र यादव मिथलेश यादव, मनोज यादव समेत थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी कर दी गई.

Last Updated : Mar 10, 2023, 6:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details