बिहार

bihar

By

Published : Nov 25, 2021, 5:15 PM IST

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में OBC के नेताओं ने शुरू किया जेल भरो आंदोलन

सीतामढ़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले ओबीसी नेताओं ने जेल भरो आंदोलन की शुरूआत (Jail Bharo Movement Launched) की. इस दौरान ओबीसी के नेताओं ने ओबीसी का सर्वेक्षण करवाने की मांग की. पढ़िये पूरी खबर.

सीतामढ़ी में ओबीसी के नेताओं ने शुरू किया जेल भरो आंदोलन
सीतामढ़ी में ओबीसी के नेताओं ने शुरू किया जेल भरो आंदोलन

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में जेल भरो आंदोलन (Jail Bharo Movement In Sitamarhi) शुरू किया गया है. गुरुवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा (National Backward Classes Front) के बैनर तले ओबीसी के नेताओं ने डुमरा थाने में पहुंचकर इस आंदोलन की शुरूआत की. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि जब तक राज्य और केंद्र सरकार उनकी बातों को नहीं मानेगी तब तक इसी तरह से जेल भरो अभियान का आंदोलन चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें:मगध विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन, ABVP ने की VC की गिरफ्तारी की मांग

इस मौके पर ओबीसी के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान ईवीएम से जो पर्ची निकलता है. वह ओबीसी की पर्ची के रूप में निकाली जाए और पूरे देश में ओबीसी का सर्वेक्षण करवाया जाए. ताकि ओबीसी की पूरे देश में कितनी जनसंख्या है, उसकी जानकारी सार्वजनिक हो सके.

सीतामढ़ी में ओबीसी के नेताओं ने शुरू किया जेल भरो आंदोलन

वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की तरह ओबीसी को पेंशन लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार जबतक उनकी मांगों को नहीं मानेगी तबतक पूरे देश में इसी तरह ओबीसी के बैनर तले आंदोलन चलता रहेगा. इस दौरान जिले के कई नेता मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पटना में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, आंदोलन में मारे गए किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details