सीतामढ़ीःजिले में पोषण माह पखवारा के अवसर पर पोषण मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई की गई. मेले के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया कि कुपोषण से बचने के लिए उन्हें क्या-क्या उपाय करने चाहिए. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.
अलग-अलग जगहों पर लगेगा मेला
जिले में कुपोषण को दूर करने के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह पखवारा चलाया जा रहा है. सभी 17 प्रखंडों में अलग-अलग तिथि पर मेले का भी आयोजन किया जाएगा. इस मेले का आयोजन बेलसंड प्रखंड के सौली रुपौली पंचायत में किया गया था. जिसका उद्घाटन सीडीपीओ और मुखिया ललिता देवी ने किया.
महिलाओं को दी गई श्रृंगार की सामग्री मेला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मेले में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था. जहां सभी प्रकार की बीमारियों से संबंधित जांच कर मरीजों को दवा दी गई. इस पोषण मेले के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कुपोषण से कैसे बचें. साथ ही यहां गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए खानपान और दवा सेवन से संबंधित जानकारी दी जा रही है. मेले में स्टॉल लगाकर सभी प्रकार के आहार के संबंध में भी बताया गया.
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
पोषण मेले में पोषाहार की जानकारी के साथ ही 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी कराई गई. जिसमें उन्हें कई प्रकार के फल और श्रृंगार की सामग्री प्रदान की गई. साथ ही आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी दीं गईं. वहीं छह माह से ऊपर के 6 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया. पोषण मेले में क्षेत्र की सभी वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, पीरामल फाउंडेशन के कर्मी और स्थानीय मेडिकल टीम के सदस्य के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे.