बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime News: 2 किलो चरस के साथ कुख्यात कन्हैया सिंह गिरफ्तार, वर्षों से चल रहा था फरार - SP Manoj Kumar Tiwari

सीतामढ़ी पुलिस ने कुख्यात अपराधी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कन्हैया सिंह बीते कई वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो किलो चरस बरामद किया गया. पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में चरस के साथ कुख्यात गिरफ्तार
सीतामढ़ी में चरस के साथ कुख्यात गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2023, 5:17 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो किलो चरसके साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. एसपी मनोज कुमार तिवारी (SP Manoj Kumar Tiwari) ने बताया कि वर्षों से दर्जनों आपराधिक मामले में फरार चल रहे बदमाश कन्हैया सिंह को डीआईयू कि टीम ने दो किलो चरस और दस हजार नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी गयी है.

ये भी पढ़ें- Patna News: ट्रेन में चेन स्नेचिंग कर टूथपेस्ट के डब्बे में छिपाता था, WB के 8 स्नैचर गिरफ्तार

डीआईयू कि टीम ने किया गिरफ्तार:एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश कन्हैया सिंह रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. इसी सूचना के बाद डीएसपी सदर के नेतृत्व में डीआईयू कि टीम ने रुन्नीसैदपुर में छापेमारी कर कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कन्हैया सिंह ने बचने के लिए अपना नाम गलत बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस की टीम बदमाश को स्थानीय थाना मेजरगंज लाकर शिनाख्त कराया.

पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा: एसपी ने बताया कि जांच करवाने पर कन्हैया सिंह ने सही नाम और पता बताया. कन्हैया सिंह मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव का रहने वाला है. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपराध में जुड़े अन्य सहयोगियों के नामों का खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं कन्हैया सिंह के निशानदेही पर उसके घर से दो किलो चरस और दस हजार नेपाली करेंसी बरामद किया गया है.

"पूछताछ में अपराधी ने पुलिस को बताया है कि बॉर्डर इलाका क्षेत्र में घर रहने के कारण नेपाल से शराब, चरस, स्मैक और जाली नोट की तस्करी करता है. गिरफ्तार बदमाश पर पूर्व में सीतामढ़ी के विभिन्न थानों में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें पांच मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी."- मनोज कुमार तिवारी, एसपी

पुलिसकर्मी को एसपी करेंगे पुरस्कृत:कुख्यात कन्हैया सिंह को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को एसपी मनोज कुमार तिवारी पुरस्कृत करेंगे. इसकी जानकारी एसपी ने दी है. उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा कड़ी मेहनत कर वर्षों से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. टीम के द्वारा अच्छे कार्य के लिए सभी को पुरस्कृत किया जाएगा. डीएसपी सदर सुबोध कुमार, डीआईयू प्रभारी नवलेश कुमार आजाद, डीआईयू टीम में शामिल एसआई सुबोध कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा.

150 बदमाशों की सूची तैयार:एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने सीतामढ़ी के 150 बदमाशों की काली सूची तैयार की है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए तीनों अनुमंडल में डीएसपी के नेतृत्व में डीआईयू की टीम बनाई गई है. टीम के द्वारा सूची में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया है कि सूची में शामिल बदमाश अगर गिरफ्तारी के भय से भागेंगे तो वैसे बदमाशों की घर की कुर्की की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details