बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीतामढ़ी में दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगा. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

sitamarhi
9 अक्टूबर से नामांकन

By

Published : Oct 8, 2020, 10:48 PM IST

सीतामढ़ी:विधानसभा चुनाव को लेकर 9 अक्टूबर से जिले के तीन विधानसभा सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर और बेलसंड में नामांकन शुरू हो जाएगा. नामांकन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.

कार्यालय कक्ष में नामांकन
सीतामढ़ी विधानसभा के लिये अनुमंडल कार्यालय सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर विधानसभा के लिए अपर समाहर्ता, सीतामढ़ी के समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष और बेलसंड विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड के कार्यालय कक्ष में नामांकन कार्य होगा.

वाहन प्रवेश पर रोक
नामांकन स्थल के 200 मीटर में सभी प्रकार की गाड़ियों पर रोक रहेगा. नाम निर्देशन का कार्य दिन के 11 बजे से 3 बजे तक होगा. नामंकन के समय अभ्यर्थी के साथ मात्र दो व्यक्ति ही आ सकते हैं. कोविड के आलोक में नामांकन के समय किसी भी प्रकार की जुलूस की अनुमति नहीं होगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
धारा 144 का पूरी कड़ाई के साथ पालन करवाया जाएगा. मास्क पहनने और सामजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. राष्ट्रीय दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक और निर्दलीय के 10 प्रस्तावक अनिवार्य होंगे. सभी नामंकन स्थल के आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. साथ ही दंडाधिकारियों की भी प्रतनियुक्ती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details