सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा बेहद गंभीर हैं. लगातार विभिन्न प्रदेशों से आए हुए लोगों की जांच करवाई जा रही है. जिले में अब तक कुल 15 हजार 791 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. जिसके आलोक में अब तक कुल 65 संदिग्ध का सैंपल लेकर पटना आरएमआई से जांच करवाई गई है. जिसमें 59 लोगों की रिपोर्ट आ गई है.
इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. डीएम ने कहा है कि अभी तक सभी के सहयोग से ही जिला पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ कोरोना महामारी को रोकने में कामयाब रहा है. लेकिन अभी भी हमें और ज्यादा सतर्कता और संयम का परिचय देना है. ताकि आने वाले समय में भी सीतामढ़ी को कोरोना मुक्त जिला बनाकर रखा जा सके, जो सभी के सहयोग से ही संभव है.
बिना पास नहीं चलेगा वाहन
डीएम के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी चितरंजन प्रसाद ने जारी किए दिशा निर्देश के आलोक में कहा है कि सरकारी वाहन और आपातकालीन सेवा में संलग्न वाहनों को छोड़कर अन्य निजी वाहन बिना किसी आपातकालीन कारण या पास के नहीं चलेंगे. निजी वाहनों से यदि कार्यालय, बैंक, अस्पताल और अन्य अनुमति प्राप्त संस्थान और दुकान या कार्यस्थल पर जाना आवश्यक हो, तो ऐसे सभी वाहनों के लिए पास निर्गत किए जायेंगे. साथ ही पास में प्रस्थान स्थल और गंतव्य स्थल का स्पष्ट उल्लेख किया किया जाएगा.