बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर नहीं हुई कार्रवाई, शुरू हुआ आमरण अनशन - sitamarhi today news

सीतामढ़ी जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर उपभोक्ताओं ने आमरन अनशन शुरू किया है. साथ उपभोक्ताओं का कहना है कि दुकानदार और जिला प्रशासन के मिलीभगत से सारा काम किया जा रहा है. वहीं कांग्रेसी विधायक ने आमरण अनशन का समर्थन भी किया है.

उपभोक्ताओं ने शुरू किया आमरण अनशन.
उपभोक्ताओं ने शुरू किया आमरण अनशन.

By

Published : Jun 20, 2020, 9:47 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री नहीं देने का आरोप लगातार लगता रहा है. वहीं बैरगनिया प्रखंड के पंचटकीयदू के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर उपभोक्ताओं को कम अनाज देने का आरोप लगा था. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा जांच किए जाने पर दुकानदार दोषी पाया गया था. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर आमरण अनशन शुरू किया.

उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का आरोप
बैरगनिया प्रखंड के पंचटकीयदू के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद पर जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिसको लेकर सैकड़ों महिला और पुरुषों ने शनिवार से मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर आमरण अनशन शुरू किया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जिला प्रशासन और जन वितरण प्रणाली के दुकानदार आपस में मिले हुए हैं. दोषी पाए जाने के बावजूद भी इन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उपभोक्ता ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राशन तो कम देते ही हैं साथ में उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं.

उपभोक्ताओं ने शुरू किया आमरण अनशन.
कांग्रेस विधायक ने भी आमरण अनशन का किया समर्थनरीगा से कांग्रेसी विधायक अमित कुमार टुन्ना ने भी मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर पहुंचकर उपभोक्ताओं के आमरण अनशन का समर्थन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे जिला प्रशासन की मंशा साफ दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details