बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: टीका लगाने के बाद 9 माह के बच्चे की मौत, सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी सदर अस्पताल में 9 माह (Child death in Sitamarhi Sadar Hospital) के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. गुस्साए परिजनों का आरोप है कि पोलियो के टीका लगने के बाद बच्चों की मौत हुई. मौके पर पहुंचे सदर अस्पताल के डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को भी विरोध का सामना करना पड़ा.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

सीतामढ़ी में 9 माह के बच्चे की मौत
सीतामढ़ी में 9 माह के बच्चे की मौत

By

Published : Dec 2, 2022, 6:50 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई. शुक्रवार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में परिजनों ने जमकर (Uproar in Sitamarhi Sadar Hospital) हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पोलियो का टीका लगने के बाद बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे सदर अस्पताल के डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को भी विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में डबल मर्डर: सनकी ने दो मासूम की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी भी हुई घायल



सूचना देने पर भी नहीं पहुंची पुलिस: परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की देर रात बच्चे की मौत हो जाने के बाद जो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मोबाइल रिसीव नहीं किया. मामला नगर थाना क्षेत्र के जानकी स्थान वार्ड नंबर 7 का है. जहां अनिल प्रसाद के 9 माह के पुत्र को आंगनबाड़ी केंद्र पर पोलियो का टीका दिया गया. जिसके कुछ घंटें के बाद बच्चे की मौत हो गई.



जांच कर की जाएगी कार्रवाई:मामले को लेकर पूछे जाने पर डीएस डॉक्टर एके सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई भी कर्मी मामले में दोषी पाए जाएंगे तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर ने कहा कि प्रथम दृष्टया में पोलियो के टीके के कारण मौत का मामला नहीं लग रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मामला स्पष्ट होगा.

ये भी पढ़ें : VIDEO: सीतामढ़ी में बुजुर्ग ने पड़ोसी पर तानी राइफल, फिर देखें क्या हुआ..

ABOUT THE AUTHOR

...view details