सीतामढ़ी:जिले के रीगा थाना क्षेत्र के खैरमा गांव में बुधवार की सुबह मटर की खेत से लावारिस नवजात शिशु बरामद किया गया है. नवजात शिशु को रीगा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां नवजात की चिकित्सा की जा रही है. नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है और उसके अंदर किसी प्रकार की शारीरिक विकृति भी नहीं पाई गई है.
मटर के खेत से मिला नवजात
अस्पताल प्रबंधन की ओर से नवजात शिशु की देखभाल की जा रही है. खैरवा गांव की कुरेशा खातून सुबह शौच के लिए निकली थी, उसी दौरान उन्हें मटर के खेत से किसी नवजात की रोने की आवाज मिली. जिसके बाद उन्होंने उस नवजात को अपने घर ले आई और घरेलू उपचार के बाद उसे इलाज के लिए रीगा पीएसी ले गई. जहां बच्चे की जांच करने के बाद उसे बेहतर देखभाल के लिए एसएनसीयू वार्ड रेफर कर दिया गया. कुरेशा के पति मोहम्मद हनीफ ने बताया कि इलाज के बाद अगर वह लावारिस नवजात उसे दे दिया जाता है, तो वह उसकी देखभाल करेगा.