सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल सीमा पर तस्करी(Smuggling on Indo Nepal Border) को रोकने को लेकर लगातार भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक होती रहती है. बावजूद इसके तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एसएसबी बटालियन की सोनबरसा के नरकटिया सीमा चौकी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान गुरुवार की सुबह इंडो-नेपाल सीमा से नशीली दवा और बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ीः 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया रंगदारी मामले का उद्भेदन, हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार
जानकारी अनुसार एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर बाइक से नशीली दवा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है, जिसके आधार पर एसएसबी जवान सभी आने जाने वाले लोगों की तलाशी ले रहे थे. इस दौरान जवानों ने उक्त तस्कर को देखा और रोककर पूछताछ के बाद तलाशी ली.