बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: 4803 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त,  2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी करते हुए नेपाल की देसी शराब बरामद की है. एक पिकअप से 4 हजार 500 बोतल नेपाली शराब की बरामदगी की है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

By

Published : Jan 9, 2021, 7:00 PM IST

सीतामढ़ी : उत्पाद विभाग ने जिले के अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी धर दबोचा है. शराबबंदी कानून के तहत आगे की कार्रवाई जारी है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने सघन छापेमारी के दौरान एक पिक-अप पर लोड 30 बोरे से 4 हजार 500 बोतल नेपाली देसी शराब की बरामदगी की है. मात्रा के हिसाब से ये 1350 लीटर है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. छापेमारी पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में की गई है.

बड़ी खबर :पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह होंगे JDU के अगले प्रदेश अध्यक्ष

403 बोतल विदेशी शराब बरामद
वहीं, मद्य निषेध टीम ने रुन्नीसैदपुर, डुमरा मिरचाई पट्टी में छापेमारी कर 403 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की है. इन बोतलों में कुल 143.61 लीटर शराब का अनुमान लगाया गया है. टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

अपील: इस नंबर पर दें सूचना
जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील किया है कि अवैध शराब से संबधित सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर अवश्य दें. आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details