सीतामढ़ी: जिले के बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत बोखड़ा पंचायत के एक गांव में एक कैंसर मरीज सहित चार लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इसको लेकर प्रशासन भी हरकत में आ गया है. प्रखंड के पदाधिकारी सूचना मिलते ही कोरोना पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट कराने के लिए एम्बुलेंस लेकर उसके गांव पहुंच गए. इसके बाद सभी चारों कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट किया गया.
सीतामढ़ी में 4 कोरोना संक्रमितों की लापरवाही से बढ़ी प्रशासन की मुसीबत, लोगों में दहशत
सीतामढ़ी में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित लोगों की लापरवाही से जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों में भी दहशत का माहौल है.
मुंबई से लौटे थे ये लोग
बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज में एक कैंसर पीड़ित भी है जो हाल ही में मुंबई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से लौटा था. 28 अप्रैल को जब वह सीतामढ़ी जिले के कोरलाहिया बॉर्डर पर पहुंचा तो उसकी स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद वहां तैनात मजिस्ट्रेट ने उसे अपना सैंपल देने के लिए सदर अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन सभी वहां न जाकर सीधे एम्बुलेंस से बोखड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गए. सैंपल देने के बाद चारों संक्रमित व्यक्ति अपने गांव आ गए थे. फिलहाल सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. इसकी पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की है.
आसपास के सभी रास्ते सील
वहीं, बोखरा में एक साथ कोरोना पॉजिटिव के चार मामले आने के बाद प्रशासन ने बोखड़ा प्रखंड के अलावा उस गांव से जुड़े तीन किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी रास्ते को सील कर दिए गए हैं. साथ ही कई जगहों पर पदाधिकारियों के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं नानपुर प्रशासन ने बताया कि तीन किलोमीटर के क्षेत्र में सभी प्रकार के लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.