सीतामढ़ीःबिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं.लेकिन कई जगहों पर लोग अभी भी लापरवाह नजर आ रहे हैं. बिहार के सीतामढ़ी में भी कोरोना वायरस को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. बाजार में कई जगहों पर लोग बगैर मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए.
ये भी पढ़ेंःबिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार और जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. डीएम सुनील कुमार यादव लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर रहे हैं. वहीं, जिले के आम लोग कोरोना वायरस को लेकर लापरवाह हैं. सब्जी मंडी हो या अस्पताल, हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं.
मंगलवार को जिला मुख्यालय के बड़ी बाजार, सब्जी बाजार में पहुंचे लोगों ने ना मास्क लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाई थी. जिले में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद जहां कुछ लोगों में डर है तो वहीं कई लोग इसको लेकर गंभीर नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें-मुंगेर में महिला चिकित्सक कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 65 पहुंचा
वहीं, सोमवार से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड-19 की वैक्सीन लगना शुरू हो गई है. इसे लेकर डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोरों को टीका दिया जा रहा है. आगे इसमें और तेजी लाई जाएगी. तेज गति से कोरोना टेस्टिंग करने का निर्देश भी दिया गया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP