बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi top News: पुलिस को बड़ी सफलता, 9 वर्षों से फरार नक्सली मनोज सहनी गिरफ्तार - Naxalite arrested

पिछले 9 वर्षों से फरार एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के डोरा टोला गांव निवासी मनोज सहनी की विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.

सीतामढ़ी में नक्सली गिरफ्तार
सीतामढ़ी में नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 4:14 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 9 वर्षों से फरार एक नक्सली (Naxalite) को पुलिस (Bihar Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कई मामलों में वांछित था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही थी लेकिन वह चकमा देकर फरार हो जाता था.

ये भी पढ़ें:पटना: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पर्यटन विभाग के खाते से उड़ाए 9 लाख 80 हजार रुपये

पुलिस को चकमा देकर हो जाता था फरार
शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के डोरा टोला गांव निवासी मनोज सहनी की विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित कई मामलों में पिछले 9 वर्षों से पुलिस को मनोज की तलाश थी. मनोज पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सीतामढ़ी जिले में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इसमें रुन्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 290/12 भी शामिल है जिसमें उसके खिलाफ विस्फोटक पर्दाथ अधिनियम के तहत मामला दर्ज था. पुलिस को गुप्त सूचना थी कि मनोज अपने घर पर है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मनोज को गिरफ्तार किया है.

जल्द ही दाखिल चार्जशीट होगा
एसपी हरि किशोर राय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 9 वर्षों से फरार मनोज सहनी को गिरफ्तार किया गया है. मनोज के खिलाफ जल्द से जल्द न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया जाएगा.

Last Updated : Jun 5, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details