सीतामढ़ी:डुमरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 में एक वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्याकर दी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: बांका: नक्सल प्रभावित गांवों में चलाया गया एरिया डोमिनेशन अभियान
"मामले की जांच की जा रही है. वहीं मामले की छानबीन को लेकर एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा"- अनिल कुमार, एसपी
अकेले रहती थी महिला
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वर्गीय अवध किशोर चौधरी की पत्नी भारतीय सिन्हा डुमरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 स्थित अपने मकान में अकेले ही रहती थी. उनकी 6 बेटी है, जो अपने पति के साथ रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें:बेतिया: दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, पिता-पुत्र जख्मी
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. वहीं एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय, एसपी अनिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.