सीतामढ़ीः सुरसंड थाना क्षेत्र के बखरी मोहल्ला (Bakhri) के नजदीक एक युवक का शव आटा चक्की में बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि आटा चक्की में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक की हत्या कर दी गई है. मंगलवार की सुबह 9 बजे किराना दुकान के स्टाफ आटा चक्की मिल खोलने गए तो शव को देखते ही पूरा शोर-शराबा होने लगा. इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई. मृतक की पहचान सुरसंड नगर पंचायत वार्ड नंबर 16 निवासी लालदेव शाह के 32 वर्षीय पुत्र राजू शाह के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: अवैध बालू खनन रोकने गए युवक की गोली मारकर हत्या
सूचना पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों की सूचना पर सुरसंड थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद अवर निरीक्षक राम लगन यादव पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की तहकीकात में जुट गए हैं. बताया जाता है कि युवक के सिर और गर्दन पर धारदार लोहे के रॉड से प्रहार किया गया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज चुकी है.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
अज्ञात हत्यारों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना से ग्रामीण नंदलाल साह सहित दर्जनों लोग आक्रोशित हो गए. प्रशासन से आरोपियों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: युवक की पीट-पीटकर हत्या, पूलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया