बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवती की दर्दनाक हत्या, शव को बागमती नदी के बांध में दफनाया - Buried The Girl Body In Sitamarhi

बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi Crime News) में एक युवती की हत्या कर जमीन में दफना दिया गया. बागमती बांध में दबे युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में युवती की दर्दनाक हत्या
सीतामढ़ी में युवती की दर्दनाक हत्या

By

Published : Nov 20, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 10:20 PM IST

सीतामढ़ीः जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोगों की हत्या कर दी जा रही है. ताजा मामला सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी खरैया टोला का है. जहां एक युवती की हत्या (Girl Murdered In Sitamarhi) कर उसे बागमती नदी के बांध में दफना दिया गया. बांध में दवे शव को जानवर ने नोचने का प्रयास किया, जिससे एक हाथ बाहर निकल गया है, जिसपर लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःछपरा में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

क्षेत्र में सनसनीःयुवती की हत्या कर शव दफना (Buried The Girl Body In Sitamarhi ) देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोगों ने बताया कि मनियारी खरैया टोला बागमती बांध के समीप एक युवती का शव बांध में दबा था. सिर्फ यूवती का हाथ दिख रहा था. जिसपर लोगों की नजर पड़ी. जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हलांकि अब तक पुलिस शव को नहीं निकाल पाई है.

शिनाख्त में जुटी पुलिसः शव मिलने की सूचना पर सुप्पी थानाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. युवती के शव को जमीन के अंदर से देर शाम तक नहीं निकाला गया है. वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने घटना के बारे में कुछ नहीं बताया है. देर शाम शव नहीं निकलने से लोगों को शक है कि कहीं कोई जानवर क्षति न पहुंचा दे. लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

'' प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला लग रहा है, घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है, शव को निकालकर जांच कराई जाएगी. जल्द ही जांच कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी"-गोवर्धन प्रसाद, थानाध्यक्ष, सुप्पी

Last Updated : Nov 20, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details