बिहार

bihar

सीतामढ़ी: मुखिया और सरपंच के बीच वर्चस्व की लड़ाई में अबतक 4 की मौत

By

Published : Aug 27, 2019, 5:17 PM IST

डीएम डॉ रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में उनके समर्थकों की हत्या हो रही है. इस लड़ाई में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है.

गांव में पुलिस बल तैनात

सीतामढ़ी:आपसी वर्चस्व के कारण जिले में हुई 3 हत्याओं के मामले में एक नया पक्ष सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में अबतक 4 लोगों की हत्या हो चुकी है. मामला सुप्पी थाना क्षेत्र के अकता गांव का है. जहां मुखिया और सरपंच के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई में एक के बाद एक जानें जा रही हैं.

गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

डीएम डॉ रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गांव में मुखिया और सरपंच के बीच आपसी रंजिश बहुत पुरानी है. जिसका नतीजा है कि लोगों की हत्या हो रही है. इस लड़ाई में अब तक 4 लोगों की हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरपंच और मुखिया के समर्थकों के बीच यह घटना हुई है.

सालों पुरानी है रंजिश
जिलाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले भी मुखिया समर्थकों ने सरपंच के देवर की हत्या कर दी थी. इसी प्रतिशोध में सरपंच समर्थकों ने सोमवार को मुखिया के समर्थकों पर हमला किया. इसमें तीन लोगों की जान चली गई. लोगों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में उनके समर्थकों की हत्या हो रही है.

डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस घटना के बाद से एहतियातन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जगह-जगह चौक चौराहे और आरोपी के घर के अलावे मृतकों के घर के आस-पास भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.

क्या था मामला?
सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के हथियारबंद लोगों ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. मृतकों में एक महिला सहित दो पुरुष शामिल थे. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आठ हमलावरों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details