बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में जमीन के विवाद में महंत की गला रेतकर हत्या - सीतामढ़ी में जमीन के विवाद में महंत की गला रेत हत्या

सीतामढ़ी जिले में जमीन के विवाद में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. ओरोपी और मृतक के परिवार के बीच मामला पूर्व से न्यायालय में लंबित है. पढ़ें पूरी खबर.

जमीनी विवाद में हत्या
जमीनी विवाद में हत्या

By

Published : Feb 14, 2022, 2:37 PM IST

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी जिले में जमीन के विवाद में एक दिव्यांग महंत की गला रेत कर हत्या (Murder In Sitamarhi Due to Land Dipute) कर दी गई. शव को डुमरा थाना क्षेत्र परमानंदपुर दुल्हन पोखर में फेंक दिया हत्या गया था. परमानंदपुर शिव मंदिर के जमीन के विवाद को लेकर मृतक और ओरोपी पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामला न्यायालय में लंबित है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गला रेतकर युवक की हत्या, मां ने मुखिया पर लगाया आरोप


स्थानीय लोगों के अनुसार डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर शिव मंदिर के जमीन का विवाद काफी पुराना है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जवाहरलाल मैनेजर और हीरा ने मिलकर बीती रात महंत की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

सदर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी घटना में दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में तीन वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी युवती को किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details