सीतामढ़ी में निकाय चुनाव मतगणना सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में नगर निगम चुनाव (Municipal Election In Sitamarhi) के बाद मतगणना जारी है. जिला मुख्यालय के एमपी हाई स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election: खगड़िया में सबसे अधिक 68.39 %, पटना में सबसे कम 39.17 % मतदान
8 लेयर में सुरक्षा घेरा:मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने 8 लेयर में सुरक्षा घेरा बनाया है. बिस्वनाथपुर चौक पर बारर्केटिंग लगाया गया है. वहीं डुमरा थाना जेल सुपरीटेंडेंट के आवास के सामने कुमार चौक शंकर चौक बड़ी बाजार भारतीय स्टेट बैंक इस समय सुरक्षा घेरा बनाया गया. मीडिया कर्मी और मतदान में लगे सरकारी कर्मचारी अधिकारी को छोड़कर किसी को भी इन रास्तों से प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है.
5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला:सीतामढ़ी के नगर निगम चुनाव के मतगणना में पांच वार्डों का रिजल्ट आ गया है. वार्ड नंबर 1 से राज देव साह, वार्ड नंबर 2 से शत्रुधन कुमार, वार्ड नंबर 3 से शबनम कुमार, वार्ड नंबर 4 अंनसुल प्रकाश, वार्ड नंबर 5 से युसूफ अंसारी, वार्ड नंबर 6 से सुधीर कुमार, वार्ड नंबर 7 सुशीला देवी, वार्ड नंबर 8 से ललन प्रसाद, वार्ड नंबर 9 से सीमा देवी ने जीत दर्ज की. वहीं चौथे राउंड में मेयर प्रत्याशी सुबंस रौनक जहां प्रवेज से आगे चल रहे हैं. वही समर्थकों के प्रत्याशी डुमरा हवाई अड्डा मैदान में अपने-अपने चाहते प्रत्याशियों के जीत के इंतजार में खड़ी दिखाई दे रहे हैं.
मैदान में कुल इतने प्रत्याशी: दूसरे चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 11127 है. जिसमें 5154 पुरुष और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. 5154 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद के लिए 4345, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 443, मुख्य पार्षद पद के लिए 366 प्रत्याशी शामिल हैं. 5973 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 5085, ओपन पार्षद पद के लिए 392 और मुख्य पार्षद पद के लिए 496 शामिल हैं. साथ ही इस चरण में कुल 14 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.