सीतामढ़ीःडीएम अभिलाषा कुमारी शर्माने डॉ. रविंद्र यादव की मदद से जिले के सभी मुखिया को चमकी बुखार को लेकर जागरूक किया. समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुखिया को चमकी बुखार से बचाव के उपाय बताए गए.
1 से 15 वर्ष के बच्चे होते है ज्यादा प्रभावित
डॉ. रविंद्र यादव ने मुखिया को संबोधित करते हुए बताया कि चमकी बुखार एक गंभीर बीमारी है. लेकिन यदि समय पर इसका उपचार किया जाए तो मरीज निश्चित रूप से ठीक हो जाता है. अत्याधिक गर्मी और नमी के मौसम में यह बीमारी फैलती है. इस बीमारी से 1 से 15 वर्ष के बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं.
डॉक्टर ने कहा कि तेज बुखार आना, चक्कर आना, दांत लगना और शरीर में सुस्ती इसके लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि सामान्य उपचार और सावधानियों से हम चमकी रोग से बचाव कर सकते हैं. बच्चे को धूप से बचाएं, गर्मी के दिनों में ओआरएस का घोल या नींबू चीनी पानी पिलाएं और रात में बच्चे को भर पेट खाना खिला कर ही सुलाए.