सीतामढ़ी:सिंहवाहिनी पंचायत की महिला मुखिया रितु जायसवाल इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अब ये चर्चा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं, रितु जायसवाल ने भी कहा है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो इसमें बुराई क्या है. उनका मकसद समाज सेवा है. फिर वो चाहे पंचायत की सेवा हो या पूरे प्रदेश की. रितु जायसवाल ने कहा कि जेडीयू में फिलहाल 8 लाख सदस्य हैं. ऐसे में वे पार्टी में जो भी बनेंगी वो अपने काम की बदौलत बनेंगी.
'जेडीयू ही क्यों' पर बोली रितु जायसवाल
जेडीयू ज्वाइन करने के सवाल पर मुखिया रितु जायसवाल ने कहा कि जहां मेरे काम को सम्मान दिया जाएगा, जाहिर है वहीं जाऊंगी. मुझे जेडीयू ने सामने से निमंत्रण दिया, इसलिए जेडीयू ज्वाइन किया. बता दें कि रितु जायसवाल अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.