सीतामढ़ी: बिहार में 10वें चरण का बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) संपन्न हो गया है. अंतिम चरण यानी 11वें चरण का चुनाव बाकी है. वहीं, चुनाव के मद्देनजर अपराधी लगातार चुनाव के प्रत्याशियों और उनके परिजनों को निशाना बना रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें एक मुखिया प्रत्याशी के पति को गोली मारकर गंभीर (Election Candidates Husband Shot In Sitamarhi) रूप से जख्मी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamui Crime News: सो रहे शख्स के मुंह में मारी गोली, एक्स-रे रिपोर्ट से खुला राज
जख्मी युवक की पहचान मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी के पति प्रभात कुमार के रूप में की गई है. गुड़िया रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मटिया पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार हैं. उक्त घटना का अंजाम देने वाले तीन बाइक सवार अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में मुखिया पति को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना के लिए रेफर कर दिया है.