बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: प्रत्याशी ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पर लगाया पक्षपात का आरोप, की शिकायत - mukhiya candidate allegation in Sitamarhi

बिहार के सीतामढ़ी में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पर नामांकन के दौरान नामांकन के कागजातों को फेंकने का लगातार आरोप लग रहा है. इसको लेकर एक मुखिया प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

Mukhiya Candidate accused Block Election Officer in Sitamarhi
Mukhiya Candidate accused Block Election Officer in Sitamarhi

By

Published : Nov 2, 2021, 2:09 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) के बीच सीतामढ़ी में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने नामांकन और मतगणना में जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है. एक मुखिया प्रत्याशी (Mukhiya Candidate) ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी रोस्टर नियमावली पालन नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -गया: मुखिया ने 20 साल में नहीं बनाई सड़क तो खुद पंचायत चुनाव लड़ने खड़ी हो गई ये महिला

बता दें कि रीगा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पर नामांकन के दौरान नामांकन के कागजातों को फेंकने का लगातार आरोप लग रहा है. इसको लेकर मुखिया प्रत्याशी राधेश्याम महतो ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. उन्होंने समाहरणालय पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक आवेदन देकर शिकायत की.

देखें वीडियो

मुखिया प्रत्याशी राधेश्याम महतो ने आवेदन में कहा है कि चुनाव आयोग के द्वारा जो रोस्टर नियमावली तैयार की गई है. उसके अनुसार, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी नामांकन नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीका प्रखंड के शाहबाजपुर पंचायत का मुखिया पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. जबकि प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अवैध तरीके से पिछड़ा वर्ग के सीट को अति पिछड़ा वर्ग बना दिया गया.

वहीं, मुखिया प्रत्याशी राधेश्याम महतो ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पर नामांकन के कागजात को फेंकने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से भी की है. मुलाकात के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग सचिव दिशा निर्देश आएगा उसे सख्ती से पालन करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें -वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को ऐसे किया जा रहा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details