सीतामढ़ी:बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) के बीच सीतामढ़ी में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने नामांकन और मतगणना में जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है. एक मुखिया प्रत्याशी (Mukhiya Candidate) ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी रोस्टर नियमावली पालन नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -गया: मुखिया ने 20 साल में नहीं बनाई सड़क तो खुद पंचायत चुनाव लड़ने खड़ी हो गई ये महिला
बता दें कि रीगा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पर नामांकन के दौरान नामांकन के कागजातों को फेंकने का लगातार आरोप लग रहा है. इसको लेकर मुखिया प्रत्याशी राधेश्याम महतो ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. उन्होंने समाहरणालय पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक आवेदन देकर शिकायत की.