सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात को सड़क किनारे फेंका और फरार हो गई (Escaped By Throwing Newborn On Roadside). नवजात बच्ची को देखने के लिए सड़क किनारे सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पूरा मामला शहर के अस्पताल रोड का है.
ये भी पढ़ें:पटना: छज्जू बाग में कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव
शहर के अस्पताल रोड में एक मां ने अपने नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंक दिया. जहां नवजात बच्ची के शव को नोचकर कुत्ते खा रहे थे (Dog Eating Newborn Baby Dead Body). मानवता को शर्मसार करने वाला ये वाकया मौके पर खड़े लोग देखते रहे. किसी ने भी उस बच्ची को बचाने की जहमत नहीं उठाई. हालाकि इसी बीच एक समाजसेवी फरिश्ता बनकर वहां पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तमाशबीन भीड़ उस बच्ची को लेकर पहले अस्पताल पहुंच जाती तो आज लाडली बच्ची जिंदा होती.
समाजसेवी राघव गुप्ता ने नवजात बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. भीड़ की चुप्पी ने रानी बिटिया को हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर दिया. उसके शरीर में चंद सांसें ही शेष थीं. इस आस में राघव अस्पताल लेकर पहुंचे कि शायद उसकी सांसें लौट आएं. लेकिन ऐसा हो न सका. उसकी किस्मत में जन्म लेते ही मां का तिरस्कार मिला, कुत्तों ने बीच सड़क पर उसे नोचा और अंतत: इस दुनिया की ज्यादती को वो चंद घंटे भी बर्दाश्त नहीं कर पाई. उसने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया.अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.