बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में नवजात बच्ची को सड़क पर फेंककर फरार हुई मां, शव को नोच रहे थे कुत्ते - sitamarhi news

सीतामढ़ी की कलयुगी मां ने नवजात को सड़क किनारे फेंका और फरार हो गई. नवजात बच्ची के शव को नोचकर कुत्ते खा रहे (Dog Eating Newborn Baby Dead Body) थे और लोगों की भीड़ तमाशा बनकर देखती रही. जिसके बाद एक समाजसेवी ने नवजात बच्ची को कुत्ते के चंगुल से बचाकर अस्पताल लाया. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीतामढ़ी में नवजात को सड़क किनारे फेंका
सीतामढ़ी में नवजात को सड़क किनारे फेंका

By

Published : Nov 28, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 5:01 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात को सड़क किनारे फेंका और फरार हो गई (Escaped By Throwing Newborn On Roadside). नवजात बच्ची को देखने के लिए सड़क किनारे सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पूरा मामला शहर के अस्पताल रोड का है.

ये भी पढ़ें:पटना: छज्जू बाग में कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव

शहर के अस्पताल रोड में एक मां ने अपने नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंक दिया. जहां नवजात बच्ची के शव को नोचकर कुत्ते खा रहे थे (Dog Eating Newborn Baby Dead Body). मानवता को शर्मसार करने वाला ये वाकया मौके पर खड़े लोग देखते रहे. किसी ने भी उस बच्ची को बचाने की जहमत नहीं उठाई. हालाकि इसी बीच एक समाजसेवी फरिश्ता बनकर वहां पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तमाशबीन भीड़ उस बच्ची को लेकर पहले अस्पताल पहुंच जाती तो आज लाडली बच्ची जिंदा होती.

सीतामढ़ी में नवजात को सड़क किनारे फेंका

समाजसेवी राघव गुप्ता ने नवजात बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. भीड़ की चुप्पी ने रानी बिटिया को हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर दिया. उसके शरीर में चंद सांसें ही शेष थीं. इस आस में राघव अस्पताल लेकर पहुंचे कि शायद उसकी सांसें लौट आएं. लेकिन ऐसा हो न सका. उसकी किस्मत में जन्म लेते ही मां का तिरस्कार मिला, कुत्तों ने बीच सड़क पर उसे नोचा और अंतत: इस दुनिया की ज्यादती को वो चंद घंटे भी बर्दाश्त नहीं कर पाई. उसने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया.अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

समाजसेवी राघव ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार ऐसी ही घटना घट चुकी है. लेकिन अभी तक प्रशासन उन घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहा है. ना ही पुलिस प्रशासन उन गुनहगार माता-पिता पर कोई कार्रवाई कर पा रहा है.

एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को किस लिए फेंका ? उसकी ऐसी क्या मजबूरी रही होगी कि उसने अपनी ममता का गला घोंट दिया. कलेजे पर पत्थर रखकर फूल सी लाडली को कुत्तों के हवाले नोचने के लिए सड़क पर छोड़ दिया. अब ये सवाल पूछने भी वो मासूम नहीं आएगी ! लेकिन इसी सभ्य समाज को सोचना होगा? उन हालातों के बारे में, उसका निदान खोजना होगा ताकि फिर कोई बेटी इस तरह सड़क पर तड़पती दम न तोड़े.


ये भी पढ़ें:कूड़े के ढेर में मिला 2 नवजात का शव, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 28, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details