सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा अर्चना करने के बाद घर लौट रही एक युवती के साथ (Molestation With Girl In Sitamadhi) कुछ लोगों ने गैंगरेप करने की कोशिश की. घटना रूनी सैदपुर थाना क्षेत्र (Runnisaidpur police station) की है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःबक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, पीड़िता बोली- 'दरिंदों ने पूरी रात नोंचा'
चारों युवक घटनास्थल से फरारः सूत्रों के अनुसार गुरुवार की देर शाम गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की दुर्गा पूजा पंडाल से पूजा अर्चना कर अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में दो बाइकसवार चार बदमाशों ने गैंग रेप रेप करने का प्रयास किया. इसके बाद लड़की के चिल्लाने पर आस पास के लोग सैकड़ों की संख्या में बागमती बांध पर जुट गए. लोगों को देख चारों युवक घटनास्थल से फरार हो गए.