बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चप्पल में मोबाइल: कोर्ट में पेशी के दौरान जेल के अंदर जा रहा था, जांच के दौरान पकड़ाया - Case of Sitamarhi Jail

बिहार में जुगाड़ के कई तरीके सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते है. कई सारे जुगाड़ चौंकाने वाले भी होते हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी से एक जुगाड़ का मामला सामने आया है. इसे देखकर सब भौचक हैं. दरअसल, कोर्ट में पेशी के बाद जेल लौटने के दौरान एक कैदी के पास मोबाइल (prisoner had mobile during entering in jail) मिला. यह मोबाइल उसने अपने चप्पल में छुपा कर रखा था. यह देखकर हर कोई हैरान है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में कैदी के चप्पल से मिला मोबाइल
सीतामढ़ी में कैदी के चप्पल से मिला मोबाइल

By

Published : Nov 18, 2022, 2:28 PM IST

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में एक कैदी के जुगाड़ को देख कर सब भौचक हैं. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना गया है कि, बंदे ने क्या दिमाग लगाया था. दरअसल, कोर्ट में पेशी के बाद एक कैदी जब सीतामढ़ी मंडल कारा लौट रहा था तो जांच के दौरान उसके चप्पल से एक मोबाइल(Mobile found from prisoner slippers in Sitamarhi ) मिला. उसके चप्पल के अंदर एक नहीं बल्कि दो-दो मोबाइल थे. देखकर वहां मौजूद पुलिसर्मियों का भी माथा घूम गया. इसके बाद जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने डुमरा थाना में कैदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी जेल के अंदर फेंके गए पांच मोबाइल बरामद, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

चप्पल के अंदर छुपाया था मोबाइलः सीतामढ़ी में कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी ने अपने चप्पल के अंदर दो मोबाइल रख लिया था. कैदी ने बड़े ही शातिर तरीके से चप्पल को कटवा कर उसके अंदर मोबाइल रखवा कर चप्पल को सील करवा दिया और उसे सीतामढ़ी मंडल कारा के अंदर ले जाने की फिराक में था. कैदी के इस पूरे जुगाड़ पर उस समय पानी फिर गया, जब जेल गेट पर जांच के दौरान उसके चप्पल के अंदर रखे मोबाइल का पता चल गया.

मेटल डिटेक्टर की जांच में पकड़ा गया:सीतामढ़ी मंडल कारा में अपराधी लगातार बाहर से मोबाइल अपने गुर्गों के द्वारा मंगवाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंडल कारा के मुख्य द्वार पर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए गए कैदी जब वापस मंडल कारा आते हैं तो उनकी फिर से मंडल कारा के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच होती है. जांच के दौरान ही जेल प्रशासन को पता चला कि कैदी के द्वारा चप्पल छुपाकर जेल के भीतर मोबाइल ले जाया जा रहा है. चप्पल के अंदर दो मोबाइल मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जेल अधीक्षक ने दर्ज करवाई प्राथमिकीःमामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने एक लिखित आवेदन देखकर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. जेल अधीक्षक ने अपने आवेदन में बताया है कि बथनाहा थाना क्षेत्र के बलिहन गांव निवासी मोहम्मद सादिक मंसूरी, जो बेला थाना के एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद है. उसी ने अपने सहयोगियों के माध्यम से पेशी के दौरान कोर्ट में चप्पल के भीतर दो मोबाइल रख कर जेल में ला रहा था. इसी दौरान जांच के क्रम में उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया. इधर प्राथमिकी दर्ज होते ही डुमरा थाना पुलिस मामले की हर बिंदूओं पर जांच कर रही है.

"बथनाहा थाना क्षेत्र के बलिहन गांव निवासी मोहम्मद सादिक मंसूरी, जो बेला थाना के एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद है. उसी ने अपने सहयोगियों के माध्यम से पेशी के दौरान कोर्ट में चप्पल के भीतर दो मोबाइल रख कर जेल में ला रहा था. इसी दौरान जांच के क्रम में उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया"- मनोज कुमार सिन्हा, जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details