सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में एक कैदी के जुगाड़ को देख कर सब भौचक हैं. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना गया है कि, बंदे ने क्या दिमाग लगाया था. दरअसल, कोर्ट में पेशी के बाद एक कैदी जब सीतामढ़ी मंडल कारा लौट रहा था तो जांच के दौरान उसके चप्पल से एक मोबाइल(Mobile found from prisoner slippers in Sitamarhi ) मिला. उसके चप्पल के अंदर एक नहीं बल्कि दो-दो मोबाइल थे. देखकर वहां मौजूद पुलिसर्मियों का भी माथा घूम गया. इसके बाद जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने डुमरा थाना में कैदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी जेल के अंदर फेंके गए पांच मोबाइल बरामद, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
चप्पल के अंदर छुपाया था मोबाइलः सीतामढ़ी में कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी ने अपने चप्पल के अंदर दो मोबाइल रख लिया था. कैदी ने बड़े ही शातिर तरीके से चप्पल को कटवा कर उसके अंदर मोबाइल रखवा कर चप्पल को सील करवा दिया और उसे सीतामढ़ी मंडल कारा के अंदर ले जाने की फिराक में था. कैदी के इस पूरे जुगाड़ पर उस समय पानी फिर गया, जब जेल गेट पर जांच के दौरान उसके चप्पल के अंदर रखे मोबाइल का पता चल गया.
मेटल डिटेक्टर की जांच में पकड़ा गया:सीतामढ़ी मंडल कारा में अपराधी लगातार बाहर से मोबाइल अपने गुर्गों के द्वारा मंगवाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंडल कारा के मुख्य द्वार पर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए गए कैदी जब वापस मंडल कारा आते हैं तो उनकी फिर से मंडल कारा के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच होती है. जांच के दौरान ही जेल प्रशासन को पता चला कि कैदी के द्वारा चप्पल छुपाकर जेल के भीतर मोबाइल ले जाया जा रहा है. चप्पल के अंदर दो मोबाइल मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जेल अधीक्षक ने दर्ज करवाई प्राथमिकीःमामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने एक लिखित आवेदन देखकर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. जेल अधीक्षक ने अपने आवेदन में बताया है कि बथनाहा थाना क्षेत्र के बलिहन गांव निवासी मोहम्मद सादिक मंसूरी, जो बेला थाना के एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद है. उसी ने अपने सहयोगियों के माध्यम से पेशी के दौरान कोर्ट में चप्पल के भीतर दो मोबाइल रख कर जेल में ला रहा था. इसी दौरान जांच के क्रम में उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया. इधर प्राथमिकी दर्ज होते ही डुमरा थाना पुलिस मामले की हर बिंदूओं पर जांच कर रही है.
"बथनाहा थाना क्षेत्र के बलिहन गांव निवासी मोहम्मद सादिक मंसूरी, जो बेला थाना के एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद है. उसी ने अपने सहयोगियों के माध्यम से पेशी के दौरान कोर्ट में चप्पल के भीतर दो मोबाइल रख कर जेल में ला रहा था. इसी दौरान जांच के क्रम में उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया"- मनोज कुमार सिन्हा, जेल अधीक्षक