सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में दारोगा की पिटाई (Inspector beaten up in Sitamarhi) कर दी गई. दरअसल बोखरा पिकेट थाने में पदस्थापित दारोगा अजीत कुमार सड़क पर खड़ी ऑटो को हटाने गए थे, जहां उनकी चालक के साथ बहस हो गई. वहां मौजूद लोगों ने पहले उनके साथ धक्का-मुक्की की, फिर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने उनकी वर्दी को भी नुकसान पहुंचाया. मारपीट के दौरान उनको चोट भी लगी है. जख्मी हालत में अजीत को बोखरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-छपराः शराब जब्त करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल
ऑटो हटाने को लेकर आया गुस्सा:स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की साम पुपरी डीएसपी की गाड़ी का बोखरा पिकेट पुलिस स्कॉट कर रही थी. जब पुलिस की गाड़ी भाउर बाजार स्थित मुख्य सड़क से गुजर रही थी तभी पुलिस के द्वारा बीच सड़क पर खड़े ऑटो को जाम हटाने के लिए कहा गया. ऑटो हटाने में देरी होने पर पुलिस ने ऑटो चालक पर डंडा चला दिया. जिसके बाद ऑटो चालक और स्थानीय लोग कुछ देर तक गस्ती की गाड़ी के लौटने का इंतजार करने लगे. कुछ समय बाद जब पुलिस की गश्ती गाड़ी लौटी तो काफी संख्या में लोग उसपर टूट पड़े और पुलिस जीप से दरोगा को निकालकर धक्का मुक्की और मारपीट किया.