सीतामढ़ी:जिले के डुमरा प्रखंड के लगमा गांव का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है, क्योंकि अस्पताल आधे से ज्यादा समय तक बंद रहता है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि पूरे महीने डॉक्टर सिर्फ दो बार आते हैं, नहीं तो अस्पताल आधे से ज्यादा समय तक बंद रहता है.
सीतामढ़ी: सरकारी उदासीनता के कारण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बना शोभा की वस्तु, लोग परेशान
वर्ष 2012 में जिला प्रशासन ने लगमा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया था. जिसके बाद 2019 में पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा और तत्कालीन डीएम डॉ.रंजीत कुमार सिंह ने सेंटर का उद्घाटन किया था.
प्रशासन नहीं लेता सुध
ग्रामीण शिव कुमार ने बताया की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को लेकर उन लोगों ने सांसद, विधायक सहित जिले के आला अधिकारियों को एक आवेदन दिया था. लेकिन इस पर किसी ने सुध नहीं ली. आलम ये है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मात्र एक व्यक्ति को सेंटर खोलने के लिए कार्य पर रखा गया है. लेकिन महीने में वे सिर्फ एक से दो बार आधे घंटे के लिए आते हैं, नहीं तो सेंटर में हमेशा ताला लगा रहता है.
'मामले से सीएस को करवाएंगे अवगत'
बता दें कि वर्ष 2012 में जिला प्रशासन ने लगमा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया था. जिसके बाद 2019 में पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा और तत्कालीन डीएम डॉ.रंजीत कुमार सिंह ने सेंटर का उद्घाटन किया था. तब से ग्रामीण इस वेलनेस सेंटर में इलाज करवाने के लिए राह देख रहे हैं. इस बाबत सेंटर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. रविन्द्र यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले के बारे में सीएस को अवगत करवाएंगे. साथ ही इस पर कार्रवाई करेंगे.