बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक छात्रावास का जल्द होगा निर्माण, डीएम ने किया स्थल का निरीक्षण - Minority Hostel in Mehsoul

जिलाधिकारी की पहल पर अब जल्द ही अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए चयनित स्थल भी तलाश ली गई है. छात्रावास के मेहसौल में शुरू होने की संभावना नजर आने लगी है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Feb 6, 2021, 11:20 PM IST

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी की पहल पर अब जल्द ही अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए चयनित स्थल भी तलाश ली गई है. छात्रावास के मेहसौल में शुरू होने की संभावना नजर आने लगी है.

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटीज के भरोसे चल रही मोदी सरकार : पप्पू यादव

गौरतलब है कि कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रतिवेदित किया गया था कि भूमि की प्रकृति में दलदल है. जिससे निर्माण कराने में समस्या आ रही है. जिसके चलते निर्माण कार्य रोक दिया गया था. जिलाधिकारी के संज्ञान में यह बात आते ही उनके द्वारा स्थल जांच के लिए एक कमिटी गठित की गई. जिसके आलोक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार और सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निरंजन कुमार द्वारा स्थल की जांच की गई. जांच में किसी प्रकार की दोष नहीं पाया गया. वहीं, इस मामले में अपर समाहर्ता ने बताया कि जमीन खाली है इसीलिए अगल-बगल के लोग उसमे पानी गिराते हैं. जिसके कारण मिट्टी गीली है.उन्होंने कहा कि वहां मिट्टी डलवाकर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ...तो नीतीश के फिर से हो जाएंगे कुशवाहा!

अपर समहर्ता द्वारा दी गई जानकारी के बाद सीतामढ़ी डीएम ने खुद स्थल का जायजा लिया. जिसके बाद एक बार फिर से अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण जल्द उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details