बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शिक्षक ने नाबालिग का किया यौन शोषण, महिला थाने पहुंची पीड़िता - सीतामढ़ी लेटेस्ट न्यूज़

बिहार के सीतामढ़ी में एक नाबालिग लड़की (Sitamarhi Minor Sexually Abused By Teacher) का उसके ही शिक्षक ने पहले छेड़छाड़ का वीडियो बनाया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसे दिल्ली ले गया और लड़की के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. पिता ने थाने में इसकी शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

Sitamarhi Minor Sexually Abused By Teacher
Sitamarhi Minor Sexually Abused By Teacher

By

Published : Jan 7, 2022, 3:25 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में महिलाओं के साथ उत्पीड़न (Molestation Of Women In Sitamarhi) का मामला लगातार सामने आता रहता है. ताजा मामले में सहियारा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के साथ एक शिक्षक के द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने की वारदात सामने आयी है. मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की है.

यह भी पढ़ें- बिहार : आर्केस्ट्रा के नामपर छत्तीसगढ़ से पटना बुलाया था, डरा-धमकाकर किया रेप

पीड़िता ने महिला थाने में एक आवेदन देकर बताया है कि, रीगा थाना क्षेत्र के एक मदरसे का शिक्षक उसके साथ लगातार छेड़खानी करता था और इसको लेकर वीडियो (Sitamarhi Teacher Made Dirty Video Of Minor) भी बना लिया था. उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसे दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली में कई दिनों तक शारीरिक संबंध भी बनाया गया. पीड़िता ने अपने आवेदन में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें -बहियार में बोरी में बंद मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

महिला थाना अध्यक्ष ने मामले को लेकर पूछे जाने पर बताया है कि, आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें -बिहार के लखीसराय की घटना, उम्र 50 साल... 10 दिन में 6 बच्चियों से दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा

इधर मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों का कहना है कि, पीड़ित नाबालिग का व्यवहार न्यायालय में 164 का बयान करवाया गया था. बयान के दौरान जब जज ने सख्ती दिखाई तो, पीड़ित लड़की ने कहा कि उसके ऊपर शिक्षक का दबाव है. शिक्षक ने कहा है कि, अगर उसने सही बयान दिया तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. इसी को लेकर वह झूठा बयान दे रही थी. वहीं परिजनों ने कहा कि, अब तक पुलिस के द्वारा मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें -8 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में दोषी को सजा

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details