सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में महिलाओं के साथ उत्पीड़न (Molestation Of Women In Sitamarhi) का मामला लगातार सामने आता रहता है. ताजा मामले में सहियारा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के साथ एक शिक्षक के द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने की वारदात सामने आयी है. मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की है.
यह भी पढ़ें- बिहार : आर्केस्ट्रा के नामपर छत्तीसगढ़ से पटना बुलाया था, डरा-धमकाकर किया रेप
पीड़िता ने महिला थाने में एक आवेदन देकर बताया है कि, रीगा थाना क्षेत्र के एक मदरसे का शिक्षक उसके साथ लगातार छेड़खानी करता था और इसको लेकर वीडियो (Sitamarhi Teacher Made Dirty Video Of Minor) भी बना लिया था. उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसे दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली में कई दिनों तक शारीरिक संबंध भी बनाया गया. पीड़िता ने अपने आवेदन में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें -बहियार में बोरी में बंद मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
महिला थाना अध्यक्ष ने मामले को लेकर पूछे जाने पर बताया है कि, आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा.