बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में घास काटने गयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - सीतामढ़ी न्यूज़

सोनबरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म (Crime in Sitamarhi) का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Minor girl Molested in Sitamarhi
Minor girl Molested in Sitamarhi

By

Published : Feb 18, 2022, 12:58 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में सोनबरसा थाना (Sonbarsa police station in Sitamarhi) क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म(Minor girl Molested in Sitamarhi) की घटना घटी है. इस घटना को लेकर पीड़िता और उसके परिजनों के आवेदन पर जांच के बाद सोनबरसा थाने में एफआईआर किया गया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पुलिस की अभिरक्षा में सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में अपहृत छात्रा का शव 6 दिन बाद मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

मामले को लेकर सोनबरसा थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु पुलिस अभिरक्षा में सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. थाना को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि घास काटने के दौरान थानाक्षेत्र के रोहुआ निवासी सुशील मंडल एवं छबीला मंडल ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने पर अगल-बगल के खेतों से महिलाओं के पहुंचने पर दोनों आरोपी भाग निकले.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी के डर से चुप रही बच्ची

आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर करवाई की जा रही है. घटना बीते सोमवार की है. पीड़िता की स्थिति गंभीर होने पर परिवार के सदस्यों की सहायता से शिकायत दर्ज कराई है. मालूम हो कि बीते 1 फरवरी को भी एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की घटना घटी थी. परिजनों द्वारा 3 फरवरी को लिखित शिकायत करने पर पुलिस हरकत में आई. अपराधी अभी भी फरार हैं. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details