सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में सोनबरसा थाना (Sonbarsa police station in Sitamarhi) क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म(Minor girl Molested in Sitamarhi) की घटना घटी है. इस घटना को लेकर पीड़िता और उसके परिजनों के आवेदन पर जांच के बाद सोनबरसा थाने में एफआईआर किया गया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पुलिस की अभिरक्षा में सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में अपहृत छात्रा का शव 6 दिन बाद मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
मामले को लेकर सोनबरसा थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु पुलिस अभिरक्षा में सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. थाना को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि घास काटने के दौरान थानाक्षेत्र के रोहुआ निवासी सुशील मंडल एवं छबीला मंडल ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने पर अगल-बगल के खेतों से महिलाओं के पहुंचने पर दोनों आरोपी भाग निकले.