सीतामढ़ी:एक ओर जहां आम लोगों की गाड़ियों का पॉल्युशन फेल होने पर पुलिस चालान काटने से जरा भी नहीं चूकती है. वहीं, दूसरी ओर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पॉल्युशन फेल (Minister Shravan Kumar Car Pollution certificate failed) हो चुकी अपनी सरकारी गाड़ी में बैठकर पटना से सीतामढ़ी आ गए.
ये भी पढ़ें-VIDEO: गोपालगंज में आरजेडी विधायक की दबंगई, जिला परिषद प्रत्याशी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
इस दौरान ना तो उनकी गाड़ी को रोका गया और ना ही चालान काटा गया. कोई चालान काटे भी तो कैसे, आखिरकार सूबे के मंत्री की जो गाड़ी है. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने डीटीओ की जिम्मेदारी बताकर इससे अपना पल्ला झाड़ लिया.
हालांकि, मजे की बात तो ये रही कि मंत्री जी ने प्रदूषण के रोकथाम को लेकर मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन, जब उनसे प्रदूषण फेल हो चुकी उनकी गाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने डीटीओ को दोषी बताया और कहा कि ''मुझे भी अभी ही जानकारी मिली है. अगर सरकारी गाड़ी का प्रदूषण फेल है तो यह अच्छी बात नहीं है. वह इसको दिखवाएंगे.''