बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: भूमि सुधार मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई दिशा निर्देश - भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय

मुजफ्फरपुर में भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने प्रमंडलीय स्तर पर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इसमें सीतामढ़ी सहित कई जिलों के जिलाधिकारी पहुंचे. बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए.

Sitamarhi
भूमि सुधार मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 12, 2021, 6:13 PM IST

मुजफ्फरपुर: स्थानीय एमआईटी के सभाकक्ष में बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने प्रमंडलीय स्तर पर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री राम सूरत राय ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए.

निर्धारित समय के अंदर किया जाए मामलों का निष्पादन
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि सभी पदाधिकारी निर्धारित समय के अंदर मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें, सभी अपने कर्तव्यों और जवाबदेही को समझें, ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसके अलावा भूमि संबंधी मामलों का भी त्वरित निष्पादन किया जाए.

'एलपीसी, दाखिल खारिज और जमाबंदी निष्पादन को लेकर अधिकारी गंभीरता बरतें. कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'.- राम सूरत राय, मंत्री

पीपीटी के माध्यम से की गई जिलेवार अंचलों की समीक्षा
वहीं, लैंड रिकॉर्ड एवं सर्वे के निदेशक जय सिंह के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिलेवार अंचलों की समीक्षा की गई और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. अंचलवार समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि म्यूटेशन केस के निष्पादन के दृष्टिगत सीतामढ़ी का मेजरगंज अंचल 95.76 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है. वहीं, समीक्षा के क्रम में म्यूटेशन, भूमि उप समाहर्ताओं द्वारा अधीनस्थ कार्यालयों के किए गए निरीक्षण, भू लगान, जमाबंदी परिमार्जन, अभियान बसेरा, लोक भूमि अतिक्रमण और जल निकायों के अतिक्रमण आदि सभी बिंदुओं के आलोक के दृष्टिगत प्रमंडल में सीतामढ़ी प्रमंडल छठवें स्थान पर और राज्य में 38वें स्थान पर है.

सेवाभाव के साथ कार्य करते हुए संवेदनशीलता का परिचय दें अधिकारी
समीक्षा बैठक के पूर्व जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के द्वारा सभी जिले के जिलाधिकारियों के साथ आए अन्य पदाधिकारियों और मुख्यालय से आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि राजस्व और भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्य आम जनता के कार्यों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के दिशा में गंभीरता पूर्वक प्रयास करना अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि अधिकारी सेवाभाव के साथ कार्य करते हुए अपने संवेदनशीलता का परिचय दें, ताकि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details