सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी वासियों के लिए खुशखबरी है. जिले के किसानों को अनुदानित मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत अनुदानित दर पर उत्कृष्ट बीज और उत्कृष्ट कीटनाशक दवा उपलब्ध करवाया जाएगा. जिले के किसानों को उन्नत किस्म के गन्ना उत्पादक उल्लेख प्रशिक्षण भी गन्ना विभाग दिलवाएगा. यह कहना है गन्ना विकास मंत्री सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) का.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी चीनी मिल के खिलाफ एक्शन, मंत्री ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश
दरअसल, सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में रीगा चीनी मिल (Riga Sugar Mill) को शुरू करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर गन्ना विकास मंत्री सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सबसे पहले रीगा चीनी मिल पर जितना किसानों और अन्य लोगों का बकाया है उसका संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराएं. मंत्री ने कहा कि ब्यौरा उपलब्ध होने के बाद रीगा चीनी मिल की संपत्ति का भी मूल्यांकन करवाया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द किसानों की देनदारी खत्म की जा सके.