बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कुव्यवस्था को लेकर श्रमिकों ने की तोड़फोड़, मुख्य मार्ग किया जाम - क्वारंटीन सेंटर में गंदगी

सीतामढ़ी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने पुलिस के सामने तोड़फोड़ की. साथ ही सड़क जाम कर दिया.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 22, 2020, 6:58 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जब से सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. उसके बाद से लगातार प्रवासियों का अपने जिले में आने का सिलसिला जारी है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर कुव्यवस्था को लेकर लगातार श्रमिक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

शुक्रवार को लक्ष्मी हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर और गोयनका कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया. श्रमिकों ने सड़क भी जाम कर दिया. जिससे घंटों परिचालन ठप रहा.

पेश है रिपोर्ट

घटिया भोजन देने का आरोप
श्रमिकों ने सड़क जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही घटिया भोजन देने और पानी नहीं देने का आरोप लगाया. वहीं, अन्य प्रवासियों ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बने शौचालय में गंदगी का अंबार लगा रहता है. कहीं भी सफाई का नाम नहीं है. श्रमिकों का यह भी आरोप है कि सभी श्रमिकों को एक साथ रखा जा रहा है. जिसके कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का डर बराबर बना रहता है.

पुलिस के सामने की तोड़फोड़
बता दें कि पुलिस के सामने श्रमिकों ने जमकर तोड़फोड़ की. नगर थाना पुलिस के सामने श्रमिकों ने शहर को जाने वाली मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details